IN PICS: अपने-अपने नेताओं को CM बनाने की मांग को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
सीएम पद की उठा-पटक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर मंथन चल रहा है. जिसके लिए कुछ देर पहले ही राहुल की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उनके घर पहुंची थी. तस्वीर: एएनआई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपायलट के समर्थकों ने करौली सड़क जाम कर दी और गाड़ियों पर आगजनी कर अपने नेता को सीएम बनाने की मांग करने लगे. तस्वीर: एएनआई
वहीं, राजस्थान में जब सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई कि राजस्थान की कमान अशोक गहलोत को दी जा सकती है. इसके बाद तो राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थकों में नाराज़गी देखने को मिली. तस्वीर: एएनआई
समर्थक इतने में ही नहीं रुके अपना गुस्सा प्रदर्शित करते हुए जमकर नारेबाजी भी की. तस्वीर: एएनआई
इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कमलनाथ के समर्थकों ने उनका पोस्टर लगाया. साथ ही उन्हें सीएम बनने की बधाई तक दे डाली. तस्वीर: एएनआई
तो कुछ लोगों का कहना है कि इस बार राज्य में सिंधिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया. इसलिए उनके सिर ही यह ताज सजना चाहिए. तस्वीर: एएनआई
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद को लेकर चर्चाओं के बाजार ने जोर पकड़ लिया है. ऐसे में मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सीएम के रुप में देखना चाह रहे हैं. तस्वीर: एएनआ
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों का कहना है कि अबकी किसी युवा को आगे कर राज्य की कमान सौंपनी चाहिए. तस्वीर: एएनआई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -